sss

; //]]>

जुलूसे गौसिया, शानो-शौकत व भाईचारे के साथ निकाला गया - Khabar NonStop

Pilibhit

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद की पूरनपुर तहसील में एकता की मिसाल हमेशा से देखने को मिलती रही है। ऐसा आज भी 11वी शरीफ के मौके पर पीरों के पीर हजरत गौसुल आजम दस्तगीर शाहे जीलानी की शान मे बड़े ही अदबो-एहतराम व शानो शौकत व भाईचारे की मिसाल हमेशा की तरहे इस साल भी जुलूस ए गौसिया पूरनपुर मे निकाला गया और जगह-जगह लोगो ने जुलूस का स्वागत किया और खाकसार जो पुलिस की तरह लिबास पहने थे। उन्होने जुलूस की कमान संभाली, नारा-तकवीर नारे-ए-रिसालत नारा-गौसिया की सदाओ के साथ-साथ उलमाए-एकराम की तकरीर व नात ख्वानी से लोगो को अपनी ओर खींच रहे थे।

बाघ ने बनाया महिला सहित दो नीलगायों को निवाला

क्या कहना है मौलाना साहब का

मौलाना अलीजान ने तकरीर करके लोगो को बताया गौसे पाक जब पैदा हुये थे। आपने पैदा होते ही रोजा रखा था। जब गौसेपाक की पैदाइस हुई उस दिन जिल्लान शहर मे 1100 लड़के पैदा हुए वे सारे के सारे आपके रहमो करम से बली हुये जब आप अपनी मां के सिकम मे थे। आपकी मां कुरान पढ़ती थी तो आपने माँ के पेट मे ही कुरान याद कर लिया था। गौसे पाक की जिन्दगी के नक्शे कदम पर हम सब को चलना चाहिये। आपका बहुत बड़ा मरतबा है।उन्होने कहा गौसे पाक की शान-बो-शान है। रात मे एक पैर पर खड़े होकर सुबह तक कुरान की तिलाबत करते थे।

सड़े हुए आटे की रोटियाँ खाने को मजबूर स्कूली बच्चे

कहाँ कहाँ से निकाला जुलूस, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस

पूरनपुर जुलूसे गौसिया का आगाज मोहल्ला खानकाह साबरी हाते से शुरू किया गया और स्टेशन रोड से होते हुए जुलूसे गौसिया मोहल्ला रजागंज खानकाहे रजविया मे पहुंच कर सम्पन हुआ। जुलूसे गौसिया मे पूरनपुर कोतवाली इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह यादव चौकी इंचार्ज सत्य पाल सिंह समस्त पुलिस के साथ जुलूस मे शामिल रहे। और भाईचारे के साथ जुलूस सम्पूर्ण हुआ।

खेत पर काम कर रहे मजदूर को बाघ ने बनाया निवाला, गाँव में दहशत का माहौल



from Latest News in Hindi http://ift.tt/2DFff9T

Comments

Popular posts from this blog

घुट-घुट कर जीना छोड़ दे, तू रुख हवाओं का मोड़ दे….

किसी को प्रपोज करने वाले हैं तो पढ़ना न भूले ये बातें - Khabar NonStop

इस मामले में दुनिया में नंबर वन बना हैदराबाद एयरपोर्ट - Khabar NonStop